आगरा, नवम्बर 28 -- तीर्थ नगरी सोरों में 29 नवंबर से शुरू हो रहे मार्गशीर्ष मेला के दौरान मोक्षदा एकादशी व पूर्णिमा के दिन स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। मथुरा-बरेली पर रूट डायवर्जन 30 नवंबर शाम आठ बजे से लागू होगा। यह एक दिसंबर तक लागू रहेगा। पूर्णिमा को चार दिसंबर के स्नान पर्व का द्रष्टिगत रखते हुए तीन दिसंबर से शाम आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू होगा। यह चार दिसंबर तक लागू होगा। एटा से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन सौरभ ढावा से अमरपुर घाट होते हुए सहावर, गंजडुंडवारा होते हुए कादरगंज की ओर जाएंगे। अलीगढ़ व हाथरस जनपदों की ओर से आने वाले वाहन हजारा नजर पुल होते हुए कासगंज बाईपास पर पहुचेंगे। यह वाहन गोरहा नहर होते हुए सहावर, गंजडुंडवारा व कादरगंज पुल होते हुए बदायूं की ओर भेजे जाएंगे।...