आगरा, नवम्बर 25 -- तीर्थ नगरी सोरों में 29 नंवबर से शुरू हो रहे प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला की तैयारियां तेज हो गईं हैं। नगर पालिका के द्वारा मेला से पूर्व हरिपदी गंगा किनारे घाटों पर तिरंगा लाइटें लगाई गईं हैं। जिससे हरिपदी गंगा का द्रश्य मनोरम दिखे। कासगंज रोड पर स्थित भगवान वराह की मूर्ति पर चार तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं। सोरों के मेला मैदान में खेल तमाशे वाले व दुकानदार अपनी दुकानें लगा रहे हैं। मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि मार्गशीर्ष मेला की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। हरिपदी गंगा के चारों ओर तिंरगा लाइटें लगाई जा रही हैं। भगवान वराह की मूर्ति पर भी तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं। नगर में अभी 25 तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। जिससे मार्गशीर्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को हरिपदी ...