आगरा, नवम्बर 17 -- मार्गशीर्ष मेला में मोक्षदा एकादशी के दिन लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी हैं। सोमवार को भी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर पांच मीटर चौड़ाई में अभियान चलाकर सफाई कार्य जारी रहा है। मार्गशीर्ष मेला के दौरान पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व मंदिर लाइटों से जगमगाएंगे। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह विश्राम स्थल बनाए जांएगे। परिक्रमा के ठहराव स्थलों पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सोमवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मार्गशीर्ष मेला के भव्य आयोजन के लिए अभियान चलाकर सफाई कार्य हो रहा है। पंचकोसी परिक्रमा को श्रद्धालुओं के सुविधाजनक तरीके से आवागमन के लिए पांच मीटर मार्ग पर सफाई कराई जा रही है। परिक्रमा मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अस्थाई शौचाल...