आगरा, दिसम्बर 12 -- तीर्थ नगरी में चल रहे मार्गशीर्ष मेला में आयोजित मैजिक शो में जादूगर संदीप शर्मा ने लोगों को जादू की दमदार प्रस्तुति से रोमांचित कर दिया। मैजिक शो में मौजूद दर्शकों ने भी प्रदीप के जादुई करतबों पर खूब तालियां बजाईं। शुक्रवार को मार्गशीर्ष मेला के पंडाल में मैजिक शो में जादूगर संदीप शर्मा ने मैजिक शो के दौरान जादू कर अपने हाथों की सफाई से बस्तुओं को गायब कर दिया। पलों में बदलती आकृतियां, हवा में तैरती वस्तुएं देखकर लोगों के हतप्रभ रह गए। उन्होंने दिमाग को चकराने वाले कई मैजिक ट्रिक्स भी पेश किए। संदीप जब जादू दिखा रहे थे तो बच्चे एकाग्र चित्त होकर उनके करतबों को देख रहे थे। बच्चों ने मैजिक शो देखकर अनूठा अनुभव किया। मौजिक शो के दौरान नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, आदित्य काकोरिया, विवेक वशिष्ठ, कोतवाली प्रभा...