आगरा, दिसम्बर 8 -- तीर्थ नगरी सोरों में चल रहे मार्गशीर्ष मेला में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में मंच से काव्य पाठ कर कवियों ने समा बांध दिया। कवि सम्मलेन में मौजूद श्रोता कवियों की कविताएं सुन मंत्र मुग्ध होकर खूब तालियां बजाईं। मागर्शीष मेला में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्लवन करके किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे ने की। कवि सम्मेलन के मंच का संचालन कवि हेमेंद्र पांडेय ने संभाला। सोरों के कवि मनोज मधुबन ने कवि सम्मेलन के शुभारंभ पर मां सरस्वती की वंदना से किया। कवि विनीत चौहान ने राष्ट्र भावना से ओतप्रोत कविता पढ़ी कि शरहद पर खड़े सैनिक की जब आंख में पानी है। हास्य व्यंग के कवि हेमंत पांडेय ने कविता पढ़ी कि मंहगाई पू...