आगरा, नवम्बर 20 -- श्रीवराह भगवान की मोक्षस्थलीय तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मार्गशीर्ष राजकीय मेला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। मेला ग्राउंड में खेल-तमाशे, झूले वालों ने डेरा डाल लिया है। मैदान में भूमि का आवंटन होने के बाद अंतिम तैयारियों को रूप दिया जाएगा। मेला दुकान लगाने वाले खेल-खिलौने दुकानदारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। तीर्थ नगरी सोरों में लगने वाला मार्गशीर्ष मेला राजकीय मेला है। मेला आयोजन के लिए शासन से 22 लाख रुपये की धनराशि भेज दी गई है। इससे पहले पिछले वर्ष लगे मेले में शासन ने 20 लाख रुपये की राशि भेजी थी, लेकिन इस वर्ष मेला भव्यता के साथ संपन्न हो दो रुपये बढ़ाकर राशि भेजी है। मार्गशीर्ष मेला का शुभारंभ 29 नवंबर को हरिपदी गंगा घाट स्थित तैलीय मंदिर पूजा-अर्चना के साथ होगा। इसके बाद तीर्थ ...