आगरा, नवम्बर 27 -- तीर्थ नगरी सोरों में 29 नवंबर से शुरू हो रहे मार्गशीर्ष मेला की तैयारियां तेज हो गई हैं। खेल तमाशें वाले व दुकानदार मेला मैदान में अपनी दुकानें सजा रहे हैं। मेला में पहला स्नान पर्व मोक्षदा एकादशी को होना है। मार्गशीष माह की मोक्षदा एकादशी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिपदी में स्नान करने व मेला देखने के लिए सोरों आएंगे। मोक्षदा एकादशी के दिन सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा का भी आयोजन होगा। बुधवार की सुबह से ही मेला मैदान में बड़े झूले लगकर तैयार हो गए हैं। इस बार मेला में लोगों को कई तरीके के झूले झूलने को मिलेंगे। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से दुकानदार अपनी दुकाने लगाने के लिए मेला में आए हैं। जिनमें गर्म कपड़ों, कंबल, ढोलक, बरेली का सुरमा, सिल व बट्टे, लाठी व हस्तशिल्प से बनी वस्तुओं के दुकानदार शामिल हैं। कोतवाल...