आगरा, नवम्बर 18 -- तीर्थ नगरी सोरों में 29 नवंबर से शुरू हो रहे मार्गशीर्ष मेला परिसर को आठ सेक्टर बनाकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। मेला परिसर, हरिपदी गंगा किनारे व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों लगाए जा रहे हैं। मेला परिसर में वॉच टावर व कंट्रोल रूम से मेला में आवागमन करने वाले हर व्यक्ति की निगरानी होगी। मेला के दौरान चार फायर टेंडर भी हर वक्त खड़े रहेंगे, जिससे आगजनी की वारदात होने पर उसपर काबू पाया जा सके। मंगलवार की दोपहर मेला परिसर में पहुंचकर डीएम प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने श्रद्धालुओं व मेला देखने आने वाले लोगों सुरक्षा के संबंध में व्यवस्थाओं को परखा है। कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार व नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे से श्रद्धालुओं को हरिपदी किनारे घाटों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध ...