आगरा, नवम्बर 28 -- तीर्थ नगरी सोरों में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला शुभारंभ शनिवार शाम पांच बजे से होगा। जनपद के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन हरिपदी गंगा पर पूजन, आरती के साथ मेला का उद्घाटन करेंगे। जिला प्रशासन व नगर पालिका के द्वारा मेला के उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन मेला का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान डीएम प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता भी गंगा पूजन व उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मेला के उद्घाटन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसडीएम कासगंज ने मेला मैदान में पहुंचकर तैयारियों को परखा है। मेला मैदान में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे...