रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में गुरुवार को महिमामयी मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा व्रत के उपलक्ष्य पर धार्मिक अनुष्ठान किया गया। आयोजित अनुष्ठान में सामवेद ऋचाओं के गीत, स्तोत्राणि का पाठ, धूप, दीप, नैवेद्य और हर्षयुक्त हृदय से प्रत्येक प्रहर में आरती आदि से भगवान का मुखोल्लाष किया गया। इस क्रम में मंदिर में आए भक्तों ने भी भगवान की पूरी आस्था के साथ आराधना की। भक्तों को धर्म, अर्थ और काम देनेवाले परमात्मा श्रीवेंकटेश्वर का विश्वरूपदर्शन, सुप्रभातम, मंगलाशासनम करने के पश्चात तिरूवाराधन हुई। फिर मनुष्यों को मुक्ति प्रदान करने वाले श्रीहरि वेंकटेश्वर का दूध, दही, हल्दी, चंदन, शहद, नारियल पानी, गंगाजल, केसर आदि से भक्तिपूर्वक मंत्रोच्चारण करते हुए महाभिषेक कराया गया। इसके बाद भव्य शृंगार नि...