महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- गड़ौरा। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर वाल्मीकि धाम स्थित बेलवा घाट परिसर में 149वीं नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थरुहट के निर्माता एचेल थारू, सत्येंद्र सिंह, संस्था के संरक्षक विजय कुमार, यूट्यूबर सोनू चौधरी, फाइटर जयदेव कुमार, अभिनेता चंद्रभान कुमार ने किया। अतिथियों के बीच पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वालों को अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई आरती में गंगा मैया और वाल्मीकि धाम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...