संभल, दिसम्बर 4 -- बबराला के गंगा घाट राजघाट पर मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया। राजघाट गंगातट आस्था से सराबोर हो गया। हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर घाट पर ही पूजा अर्चना की। महिलाओं ने संकीर्तन किया। सुबह से ही गंगा स्नान के दौर के बीच घाट पर हर-हर गंगे गूंजता रहा। बबराला के राजघाट गंगाघाट पर स्नान की शुरूआत तड़के ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हो गई। पूर्वाह्न में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही लेकिन सुबह में ही हवन-पूजन का भी दौर शुरू हो गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर सबसे पहले सूर्यदेव की वंदना भी की गई। श्रद्धालुओं ने अपनी रीति और रिवाज से धार्मिक अनुष्ठान कराया। गंगा स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं घाट पर ही संकीर्तन भी किया। बच्चों के मुंड...