हापुड़, दिसम्बर 4 -- मार्गशीर्ष पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठानों से पुण्यार्जित किया। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं का ब्रजघाट गंगानगरी में आगमन बुधवार की दोपहर को प्रारंभ हो गया था। तीर्थनगरी की सैकड़ों धर्मशाला, मंदिर और आश्रम परिसर श्रद्धालुओं से भर गए गए थे, जिसके चलते रात में आने वाले श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने से पूर्व इधर उधर समय बिताने को विवश होना पड़ा। श्रद्धालुओं का आगमन होने से चौतरफा चहल पहल बढऩे के साथ ही बाजारों में भी रंगत रही। अद्र्ध रात्रि के पश्चात अधिकांश भक्तों की भीड़़ गंगा किनारे पहुंच गई थी, जहां ब्रह्म मुहूर्त प्रारंभ होने पर हर हर गंगे के जय...