बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर बैराज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोगों ने गंगा तट पर पहुंचकर पवित्र स्नान किया और दान-पुण्य कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी आस्था के चलते सुबह से दोपहर तक घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...