हापुड़, नवम्बर 20 -- अमावस्या के अवसर पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट गंगा में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद तीर्थ पुरोहितों से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए और पूजा-अर्चना की। बृहस्पतिवार को मार्गशीर्ष मास की अमावस्या पर तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर व ब्रजघाट में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालु ट्रेन, बस सहित विभिन्न निजी वाहनों से गंगा तट पर पहुंचे। सर्दी का मौसम होने के कारण रात्रि में ही श्रद्धालु आने शुरू हो गए थे। जिस कारण ब्रजघाट में अधिकतर धर्मशाला भर चुकी थीं। कड़ाके की ठंड के बावजूद भोर की बेला से ही श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के उद्घोषों के साथ स्नान शुरू कर दिया। एक अनुमान के तौर पर ब्रजघाट में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा ...