बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- मार्गशीर्ष अमावस्या पर नरौरा, रामघाट और राजघाट गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मार्गशीर्ष अमावस्या श्रद्धालुओं के लिए विशेष स्थान रखती है। इसी के चलते आसपास के अलीगढ़, सासनी, अतरौली, डिबाई, बदायूं, चंदौसी आदि क्षेत्र के श्रद्धालु नरौरा के गांधी घाट, बांसी घाट और नरवर गंगा घाटों के अलावा राजघाट और रामघाट गंगा तटों पर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर धार्मिक कार्य संपन्न कराएं। हालांकि ठंड के कारण सुबह तटों पर श्रद्धालुओं का आना कम रहा। बाद में लोगों का काफी आगमन रहा। स्थानीय और आसपास के क्षेत्र के काफी श्रद्धालुओं ने गंगा तटों पर पहुंचकर श्रद्धा और भक्ति के साथ मां गंगे के पवित्र जल में स्नान किया। गंगा घाटों पर कथा, दान पुण्य और धार्मिक अनुष्ठान के कार्य संपन्न कराए।

हिंदी हिन्दुस्ता...