मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड में जीविका, संग्रामपुर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित अंबेडकर भवन में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न कंपनियों से सीधे संवाद का अवसर देना और रोजगार के नए रास्ते दिखाना था। मेला में कुल 643 युवाओं ने भाग लिया जिनमें से 81 युवाओं को चयनित कर नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। जीविका दीदियों ने पौधा भेंट कर विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन, रोजगार प्रबंधक रूपेश किशोर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार, संकुल स्तरीय...