मुरादाबाद, फरवरी 27 -- आईएफटीएम विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से गुरुवार को 'बंच ऑफ विजडम थीम पर आधारित चतुर्थ वार्षिक पुस्तक प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विवि के कुलाधिपति राजीव कोठीवाल एवं कुलपति प्रो. महेंद्र प्रसाद पांडेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने कहा कि पुस्तकें मार्गदर्शन का काम करती है, इसलिए विद्यार्थियों को अच्छी पुस्तकों का चयन कर उनका भली-भांति अध्ययन करना चाहिए। कुलपति प्रो. पांडेय ने कहा कि विवि में शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के अध्ययन, अध्यापन की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाओं से सुसज्जित एक अत्याधुनिक पुस्तकालय की सुविधा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी पुस्तकालय का ...