अररिया, दिसम्बर 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुर्साकांटा, यूएमएस हत्ता बखरी, यूएमएस सिझुआ सहित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर स्वास्थ्य और पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई। शिक्षकों ने कहा कि प्रत्येक बच्चे की सीखने की गति, रुचि और आवश्यकता को समझाते हुए कहा कि हर बच्चा के पास अद्वितीय कौशल और हुनर होता है। बस माता पिता और सामाज उस बच्चे की काम के उनकी विशिष्टता को पहचाना और उन्हें एक सुरक्षित और सहायक माहौल देना है, ताकि वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सके। बच्चे भविष्य की आशा और मूल्यवान संसाधन है जो दुनिया में साकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं, चाहे वे पढ़ाई में हो, कला में या फिर किसी भी क्षेत्र में हो। मौके ...