हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। एनसीसी 22 झारखंड बटालियन की मार्खम कॉलेज इकाई में आज वंदे मातरम के राष्ट्रगीत 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहा, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार के निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के एनसीसी सीटीओ प्रो संतोष रविदास ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा, अस्मिता और स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है। उन्होंने कैडेट्स से देशभक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कैडेट्स ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...