हजारीबाग, नवम्बर 11 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। गौरतलब हो कि यह दिवस भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और नई शिक्षा नीति पर विस्तार से बतलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में अग्रसर करने का भी मा...