हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग। मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के इतिहास विभाग के तत्वाधान में बिहार में स्वतंत्रता आंदोलन की सामाजिक पृष्ठभूमि विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या प्रेम ने की। उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा सेमिनार के आयोजन से विद्यार्थी बिहार में स्वतंत्रता आंदोलन की सामाजिक पृष्ठभूमि को भली भांति समझ पाएंगे। संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ जावेद आलम ने बिहार में 1912 से 1922 के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। संगोष्ठी में विनोबा भावे विश्वविद्यालय इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ हितेंद्र अनुपम ने भी विषय...