बहराइच, मई 6 -- बहराइच, संवाददाता। केन्द्रीय गृह मंत्रालय व सूबे के डीजीपी के निर्देश पर बुधवार को जिले में होने वाली मार्क ड्रिल को लेकर बैठकें हुईं। जिले को विभिन्न हिस्सों में बांटकर होने वाली मार्क ड्रिल की रूपरेखा व दायित्व सौंपे जाने का खाका बन रहा है। बैठक देर रात तक चलने की संभावना है। युद्ध के दौरान नागरिकों की सुरक्षा, संभावित हवाई हमले के दौरान बजने वाले सायरन, ब्लैक आउट, कही कुछ अप्रिय घटना हो तो बचाव के तरीके, रेस्क्यू के तौर-तरीकों पर मंथन हो रहा है। तात्कालिक इलाज की व्यवस्था, इन सभी पहलुओं से आपदा के समय रेस्क्यू की टीमों के रिहर्सल के साथ आम अवाम को भी जागरूक किया जाना है। एसपी पीआरओ ने बताया कि बैठक लंबे समय तक चल सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...