रुडकी, मार्च 5 -- औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर के लखेश्वरी स्थित एक फैक्ट्री में अग्निशमन विभाग द्वारा बुधवार को मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। जहां आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों को आग से सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी दी गई। भगवानपुर अग्नि सामान अधिकारी केशव दत्त तिवारी के नेतृत्व में मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। फैक्ट्री प्रबंधक अवधेश चौबे तथा मौजूद स्टाफ को आग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उससे निपटने के उपाय बताए गए। कौन सा फायर यंत्र किस प्रकार की आग पर कारगर है इसके बारे में बताया गया। अग्निशमन अधिकारी ने फैक्ट्री में यंत्रों को सुचारु करने का प्रशिक्षण भी दिया। साथ ही उन्होंने स्ट्रेचर ड्रिल, होज पाइप, साधारण ब्रांच, मल्टीपरपज हाई परफार्मेंस, फायर एक्सटिंग्विशर सभी प्रकार के अग्निशमन उपकरण के बारे में प्रशिक्षण दि...