नई दिल्ली, फरवरी 12 -- Mark Zuckerberg: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान जुकरबर्ग ने कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। जुकरबर्ग ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि किस तरह उन्हें पाकिस्तान में मौत की सजा तक सुनाई जा सकती थी। जुकरबर्ग ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईशनिंदा से जुड़े एक मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था और लगभग मौत की सजा सुनाई जा सकती थी। जुकरबर्ग ने पॉडकास्टर जो रोगन के साथ इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "अलग-अलग देशों में ऐसे कानून हैं जिनसे हम असहमत हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक समय ऐसा था जब क...