नई दिल्ली, मार्च 14 -- ओटावा में हुए शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही मार्क कार्नी ने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया। पूर्व सेंट्रल बैंकर और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट कार्नी ऐसे वक्त पर सत्ता में आए हैं जब अमेरिका के साथ कनाडा की ट्रेड वॉर चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ कनाडाई सामान पर भारी टैरिफ लगाए हैं, बल्कि इकोनॉमिक फोर्स के जरिए कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकी भी दी है।बिना चुनाव लड़े पीएम बने कार्नी मार्क कार्नी का प्रधानमंत्री पद तक का सफर कई मायनों में अनोखा है। वे पहले ऐसे पीएम बने हैं जिन्होंने न तो हाउस ऑफ कॉमन्स और न ही सीनेट में कोई सीट जीती, सिवाय देश के पहले पीएम के जो चुनाव से पहले नियुक्त किए गए थे। लिबरल पार्टी के भीतर जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की विदाई की चर्चा तेज हुई, तो ...