नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-66 स्थित मार्क अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने के मामले में स्वास्थ्य और बिजली विभाग की जांच पूरी हो गई है। दोनों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट आनी बाकी है। लिहाजा अस्पताल की जांच की पूरी रिपोर्ट एक हफ्ते के बाद ही डीएम को भेजी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। एक महीने पहले अस्पताल में दो दिन लगातार ऑक्सीजन की पाइपलाइन फटी थी, जिसके बाद सीएमओ ने अस्पताल को सील कर दिया था। मामले की जांच के लिए बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग को जिम्मेदारी दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग से संबंधित जांच पूरी हो गई है। अग्निशमन विभाग से संबंधित जांच होनी है। अस्पताल की ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन फटने के बाद अस्पताल के प्रबंध निदेशक ...