मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मार्क्स फॉयल में सही से गोला नहीं भरने के कारण अभ्यर्थियों के रिजल्ट में गड़बड़ी हो रही है। ऐसे में इस बार डीएलएड प्रशिक्षुओं के आंतरिक मूल्यांकन को लेकर सख्ती की गई है। दो सत्र के परीक्षार्थियों का मार्क्स फॉयल सभी टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों को भेजा गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसको लेकर निर्देश दिया है। कहा है कि सभी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सही से गोला भरेंगे। बाद में अगर प्रशिक्षुओं के अंक में अंतर आया तो उसे कदाचार मानकर कार्रवाई की जाएगी। डीएलएड कोर्स संचालित करने वाले सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को इसको लेकर बीते दिनों निर्देश जारी किया गया है। डीएलएड कोर्स 2024-26 के प्रथम वर्ष और सत्र 2023-25 के दूसरे वर्ष के नियमित प्रशिक्षुओं और पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल...