आगरा, जुलाई 31 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में किया छात्रों ने प्रदर्शन आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को आगरा कॉलेज के छात्र विवि में मार्क्सशीट की मांग लेकर पहुंचे। इसके बाद छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में धरने पर बैठ गए। छात्रों ने उनकी मार्क्सशीट तुरंत जारी करने की मांग की। इसके बाद विवि ने छात्रों को जल्द मार्क्सशीट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था वह बीसीए सत्र 2022-2025 के छात्र हैं। विश्वविद्यालय की ओर से परिणाम तो जारी किए जा रहे हैं, लेकिन उनको मार्क्सशीट नहीं दी जा रही हैं। छात्रों का कहना था कि उन्हें अभी तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टी की मार्क्सशीट नहीं मिली हैं। ऐसे में...