जहानाबाद, नवम्बर 10 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय प्रसाद सिंह ने की। बैठक में उपस्थित जिला सचिव डॉक्टर एस एम सगीर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महागठबंधन के साथ है। महागठबंधन रोजी रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रही है। दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन की पार्टी जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में पार्टी लाइन के अनुसार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महागठबंधन के प्रत्याशी कुर्था विधानसभा क्षेत्र से सुदय यादव एवं अरवल विधानसभा क्षेत्र से महानंद प्रसाद को समर्थन करेगी। पार्टी के सभी नेता दोनों प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। मतदान के दिन पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को सुबह...