नई दिल्ली, फरवरी 3 -- अप्रिलिया इंडिया घरेलू बाजार के लिए कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है। इनमें SR 125 और SR 160 स्कूटर भी शामिल हैं। दोनों हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर मॉडल को हाल ही में अप्रिलिया ट्यूनो 357 के साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों स्कूटरों को ट्यूनो 357 के साथ 17, फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। आइए एक नजर डालते हैं अपकमिंग दोनों स्कूटर के संभावित फीचर्स पर। यह भी पढ़ें- अलग से खरीदना पड़ा है इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जर? कंपनी देगी रिफंडमॉडर्न फीचर्स से लैस होगा स्कूटर अगर डिजाइन की बात करें तो दोनों स्कूटर में एक ही टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे मोनो-शॉक होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को ढ़ेर सारे नए मॉडर्न फीचर्स भी मिलेंगे। बता दें कि मार्केट में SR 125 का सीधा मुकाबला TVS Nt...