नई दिल्ली, अगस्त 15 -- महिंद्रा ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मोस्ट-अवेटेड BE 6 बैटमैन एडिशन ईवी (Batman Edition EV) को लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि ईवी के सिर्फ 300 यूनिट को ही बिक्री के लिए लाया जाएगा। बता दें कि इस बैटमैन एडिशन ईवी की बुकिंग 23 अगस्त, 2025 से शुरू हो रही है। जबकि डिलीवरी भी इंटरनेशनल बैटमेन डे के दिन 20 सितंबर, 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 27.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।कुछ ऐसी है डिजाइन महिंद्रा की नई BE 6 बैटमेन एडिशन का एक्सटीरियर देखने लायक है। पूरी बॉडी पर कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश दी गई है जो दूर से ही प्रीमियम लुक देती है। इसके साथ Alchemy Gold में पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स का कॉन्ट्रास्ट इसे और भी दमदार बनाता है। जबकि 20-इंच के ब...