नई दिल्ली, अगस्त 26 -- टीवीएस अपनी पॉपुलर बाइक राइडर को और खास बनाते हुए इसका नया Super Squad Edition लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने Marvel के दो आइकॉनिक सुपरहीरो Deadpool और Wolverine से इंस्पिरेशन लेकर बाइक को एक नया लुक दिया है। इसका मतलब है कि अब राइडर न सिर्फ परफॉर्मेंस में बल्कि डिजाइन और स्टाइल में भी एक अलग ही पहचान बनाएगी। यह एडिशन खास तौर पर उन यूथ राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो अपनी बाइक को पर्सनैलिटी और एटीट्यूड के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं।कुछ ऐसा है पावरट्रेन नए एडिशन में स्पेशल डेकल्स और बोल्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं जो Deadpool और Wolverine की झलक दिखाते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें पावरफुल 125cc 3-वॉल्व इंजन मिलता है जो 11.75Nm का टॉर्क 6,000 RPM पर देता है। इसके साथ iGO असिस्ट और Boost Mode भी दिया गया ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.