नई दिल्ली, जून 12 -- Share Market Live Updates 12 June: शेयर बाजार एक बार फिर बिकवाली मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स अपने हाई 82,661.04 अंक से 81,523.16 अंक के लो तक आ गया। यह करीब 1138 अंकों की बड़ी गिरावट को दिखाता है। बाजार के आखिरी घंटे के कारोबार में सेंसेक्स में निचले स्तर से रिकवरी आई लेकिन लाल निशान पर ही रहा। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटकर 81,750 अंक के स्तर पर था। निफ्टी का भी हाल बेहाल रहा और यह करीब 300 अंक तक टूटकर 24900 अंक के नीचे पहुंच गया। बाजार के हाहाकार की वजह से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। 2:08 PM Share Market Live Updates 12 June: शेयर मार्केट में भूचाल आ गया है। सेंसेक्स 962 अंकों का गोता लगाकर...