नई दिल्ली, जुलाई 11 -- आज शुक्रवार को जब एक तरफ मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। तब एक कंपनी का शेयर मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा था। हम बात कर रहे हैं एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra) की। कंपनी का यह शेयर एक वक्त पर आज दिन में 5.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 289.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 7200 रुपये तक जा सकता है टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, 36% सस्ता हो चुका है शेयरक्यों दिखी यह तेजी? एसपीएमएल इंफ्रा के शेयरों में यह तेजी आज 385 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिली है। कंपनी का यह ऑर्डर काकेरी-सरवर सेक्टर पैकेज-III के तहत मिला है। कंपनी को अजमेर राजस्थान में यह काम करना है। इस वर्क ऑर्डर के तहत वाटर प्रोडक्शन और सप्लाई सिस्टम्स का काम पूरा करना है। बता दें, कंपनी को जल जीवन मिशन के तहत यह काम मिला है...