नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Jumbo Bag Share: बीते शुक्रवार को जब शेयर बाजार बिकवाली मूड में था तब पैकेजिंग कंपनी- जंबो बैग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जंबो बैग के शेयर की कीमत 69.46 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 20 पर्सेंट बढ़कर 83.35 रुपये तक पहुंच गया। इस तरह, शेयर में अपर सर्किट लग गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 17.87% बढ़कर 81.87 रुपये पर पहुंच गई। पिछले साल शेयर की कीमत 40.71 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।जून तिमाही के नतीजे जंबो बैग लिमिटेड के तिमाही नतीजे की बात करें तो कंपनी का राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 9.31 प्रतिशत बढ़कर 30.64 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 31.64 करोड़ रुपये से राजस्व 3.16 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही कम हुआ...