नई दिल्ली, जून 26 -- MG मोटर्स ने भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना ली है। कंपनी की विंडसर EV देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। वहीं, कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल ICE कारों से ज्यादा बिक रही है। वैसे, भारत के साथ कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी 10 से 13 जुलाई तक चलने वाले 2025 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में नए मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। पिछले साल, इस कार्यक्रम में अपनी 100वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की थी। इस अपकमिंग इवेंट में MG साइबरस्टर ब्लैक, साइबर एक्स कॉन्सेप्ट और MG EX4 के साथ 2 नए EV पेश करेगी। MG मोटर 10 जुलाई को दो नई EV पेश करेगी, जो 2025 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड का ओपनिंग डे है। कंपनी इसे लेकर टीजर भी जारी कर चुकी है। नामों को बिना बताए MG ने बताया कि ये दोनो...