नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सिट्रोन ने 2025 साओ पाउलो मोटर शो में नई बेसाल्ट विजन से पर्दा उठाया है। इससे उस कॉन्सेप्ट का पहला फिजिकल लुक सामने आ गया है, जिसमें बेसाल्ट SUV का ओरिजिनल प्रीव्यू दिखाया गया था। खास बात यह है कि मार्च 2024 में जब सिट्रोन ने पहली बार भारत के लिए बेसाल्ट को दिखाया था, तो उस वर्जन को भी बेसाल्ट विजन कहा जाता था। अब, सिट्रोन बेसाल्ट विजन के कहीं ज्यादा स्पोर्टी वर्जन के साथ वापस आ गया है, जिससे यह पक्का इशारा मिलता है कि बेसाल्ट का भविष्य का स्पोर्ट-इंस्पायर्ड ट्रिम पाइपलाइन में हो सकता है। एक शानदार शाइनिंग एम्बर येलो फिनिश में पेश किया गया, ब्राजील में दिखाया गया बेसाल्ट विजन भारत और ब्राजील में बेचे जाने वाले मॉडल की तुलना में ज्यादा शार्प और ज्यादा परफॉर्मेंस वाला है। सिट्रोन ने ज्यादा प्लांटेड स्टांस के लिए सस्प...