नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- चीनी की इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर बनाने वाली BYD, जापानी मार्केट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना चाहती है। कंपनी पहले से ही जापान में डॉल्फिन, सील, युआन प्लस (एटो 3) और सीलियन 7 जैसी कारें बेचती है। उसके पास जापानी कार मार्केट में इस सेगमेंट का लगभग 38% शेयर है। अब कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में रैको के रूप में जापान के लिए अपनी पहली रैको केई (Kai) कार पेश की है। दूसरी केई कारों की तरह, BYD की की कार का प्रोफाइल भी बॉक्सी है। बॉडी पैनलिंग ज्यादातर फ्लैट है। बता दें कि BYD भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक कार बेचती है। जापान में की कारों को अपने साइज से जुड़े कुछ नियमों का पालन करना होता है। उदाहरण के लिए, एक केई कार 3.4 मीटर से ज्यादा लंबी, 1.48 मीटर से ज्यादा चौड़ी और 2 मीटर से ज्यादा ऊंची नहीं हो सकती। ICE की कारो...