नई दिल्ली, जून 28 -- भारतीय ग्राहकों के बीच किआ (Kia) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। इनमें किआ सोनेट और सेल्टोस जबरदस्त पॉपुलर हैं। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने मार्केट में अपने कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग कारों में पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा, ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मॉडल भी देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं किआ की अपकमिंग तीन कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।किआ कैरेंस क्लैविस ईवी किआ अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एमपीवी कैरेंस क्लैविस ईवी को आगामी 15, जुलाई को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। बता दें कि ग्राहकों को किआ कैरेंस क्लैविस ईवी में 450 किमी से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। यह भी पढ़ें- मारुति और टोयोटा ला रही 3 धांसू SUV, इनमें EV भी...