नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में किआ सायरोस (Kia Syros) ने धमाकेदार एंट्री करते हुए महज कुछ महीनों में ही 15,986 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 1 फरवरी 2025 को लॉन्च हुई इस दमदार SUV को भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। मार्च 2025 में किआ इंडिया (Kia India) ने कुल 25,525 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें सायरोस (Syros) का बड़ा योगदान रहा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! नई किआ सेल्टोस के केबिन से उठ गया पर्दा, जल्द होगी लॉन्च; जान लीजिए डिटेल्सकीमत और वैरिएंट्स किआ सायरोस (Kia Syros) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख से शुरू होती है और यह 6 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। आपको इसमें HTK, HTK (O), HTK Plus, HTX, HTX Plus और HTX Plus (O) नाम के 6 वैरिएंट मिल जाते हैं।दमदार फीच...