नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- कावासाकी ने अपनी धांसू मोटरसाइकिल वर्सेस 650 के नए MY2025 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई कावासाकी वर्सेस 650 (Kawasaki Versys 650) खरीदने के लिए ग्राहकों को 16,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि नई बाइक ग्राहकों के लिए सिर्फ एक कलर ऑप्शन मैटेलिक मैटे ग्रेफाइट स्टील ग्रे में उपलब्ध होगी। कंपनी ने नई कावासाकी वर्सेस 650 को भारतीय मार्केट में 7.93 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं नई वर्सेस 650 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- गजब! सिर्फ Rs.1.18 लाख में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइकपावरट्रेन में नहीं हुआ कोई बदलाव अगर पावरट्रेन की बात करें तो नई कावासाकी वर्सेस 650 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में मौजूद 64...