नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारतीय कार मार्केट में परफॉर्मेंस सेडान के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, स्कोडा इंडिया ने कंफर्म कर दिया है कि नई मोस्ट-अवेटेड ऑक्टेविया RS 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी। इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद इस कार का अब इंतजार भारतीय ग्राहकों को है। खास बात ये है कि इसे भारत में CBU रूट से लाया जाएगा जिसकी वजह से कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद है। शुरुआती बैच सिर्फ 100 यूनिट तक सीमित रहेगा। आइए जानते हैं अपकमिंग स्कोडा कार के पांच जरूरी पॉइंट्स के बारे में विस्तार से।सीबीयू रूट से आएगी भारत बता दें कि स्कोडा आक्टेविया RS भारत में CBU रूट से लाई जाएगी। इसका मतलब है कि इस पर भारी टैक्स लगेगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख से ऊपर रहने की उम्मीद है। खास बात ये है कि शुरुआती बैच सिर्फ 100 यूनिट तक ही सीमित ...