नई दिल्ली, मई 11 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कार निर्माता आने वाले टाइम में अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली ऐसी ही अपकमिंग 5 कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।महिंद्रा XEV 7e महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 700 के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे महिंद्रा XEV 7e नाम दिया जाना है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बैटरी पैक का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग महिंद्रा ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्याद...