नई दिल्ली, अगस्त 29 -- मारुति सुजुकी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara की लॉन्चिंग से पहले देशभर में अपनी सर्विस नेटवर्क को और मजबूत करने में जुटी है। बता दें कि हाल ही में गुजरात के हंसलपुर प्लांट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ईवी का प्रोडक्शन फ्लैग-ऑफ किया। इसी मौके पर भारत में पहली बार घरेलू स्तर पर तैयार की गई लिथियम-आयन सेल और इलेक्ट्रोड का भी निर्माण शुरू हुआ जिससे कंपनी ने ग्रीन मोबिलिटी स्पेस में बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। शुरुआती बैच की गाड़ियां इस महीने पिपावाव पोर्ट से विदेशों के लिए भेजी जाएंगी। आइए जानते हैं अपकमिंग ई-एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।इतनी हो सकती है कीमत मारुति सुजुकी ई विटारा को कंपनी भारत की सबसे ज्यादा प्रोड्यूस और एक्सपोर्ट की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाने की रणनीति पर काम कर रही ...