नई दिल्ली, अगस्त 25 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले महीनों में एसयूवी सेगमेंट में बड़ा धमाका करने वाली है। बता दें क कंपनी की प्लानिंग में नए मॉडल्स, मिड-लाइफ फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं जिनकी टेस्टिंग लगातार भारतीय सड़कों पर हो रही है। इस लिस्ट में थार का थ्री-डोर वर्जन, फेसलिफ्टेड XUV700, इलेक्ट्रिक XUV.e8 (XEV 7e नाम से) और करीब 450 किमी रेंज देने वाली एंट्री-लेवल EV शामिल है। साथ ही, स्कॉर्पियो N से इंस्पायर्ड Vision S कॉन्सेप्ट बेस्ड SUV भी लाइनअप में है। आइए जानते हैं ऐसी ही महिंद्रा की अपकमिंग 5 कारों के बारे में विस्तार से।थ्री-डोर महिंद्रा थार फेसलिफ्ट महिंद्रा थार का नया थ्री-डोर वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो चुका है। डिजाइन अपडेट्स थार Roxx से प्रेरित दिखते हैं जिनमें बंपर, लाइटिंग सेटअप, ग्रिल स...