नई दिल्ली, मई 10 -- भारतीय मार्केट में महिंद्रा की एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। इनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV 3XO और XUV 700 जैसी एसयूवी शामिल है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई महिंद्रा एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कंपनी अगले साल यानी 2026 में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड तीन अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बोलेरो को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि साल 2000 में लॉन्च की गई बोलेरो ब्रांड की लाइन-अप में सबसे पुरानी मॉडल है। बोलेरो के नाम में भी बदलाव होने की उम्मीद है। नई बोलेरो में ग्राहकों को बदला ह...