नई दिल्ली, फरवरी 24 -- देसी कार निर्माता महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो N का कार्बन एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह नया वर्जन केवल टॉप ट्रिम्स Z8 और Z8L के लिए उपलब्ध है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 19.19 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं लॉन्च हुए नए एडिशन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।डार्क थीम बनाती है यूनिक अगर डिजाइन की बात करें तो नए कार्बन एडिशन में बॉडी के चारों ओर क्रोम का यूज किया गया है। वहीं, क्रोम डोर हैंडल, विंडो साइड मोल्डिंग के साथ अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स में भी डार्क थीम मिलता है।6-एयरबैग की सेफ्टी से लैस है एसयूवी फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन, सनरूफ, मल्टीपल ड्राइव मोड, डुअल-जोन एसी और 12-स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा, से...