नई दिल्ली, मई 23 -- निकट भविष्य में दमदार बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, होंडा इंडिया ने अपने मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मोस्ट-अवेटेड CB750 हॉर्नेट और CB1000 हॉर्नेट SP स्ट्रीट नेकेड बाइक को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने हाल में ही CB650R, CBR650R, CB650R E-क्लच, CBR650R E-क्लच, रेबेल 500 और X-ADV को लॉन्च किया है। आइए एक नजर डालते हैं लॉन्च हुई दोनों बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।इतनी है कीमत कंपनी ने होंडा CB750 हॉर्नेट को 8.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP की एक्स-शोरूम कीमत 12.36 लाख रुपये है। होंडा ने इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। जबकि बाइक की डिलीवरी जून 2025 तक की जाएगी। यह भी पढ़ें- इस हेलमेट म...