नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- निसान मोटर इंडिया अब भारत में अपने नए दौर की शुरुआत करने जा रही है। साल 2026 की शुरुआत में कंपनी अपनी बिल्कुल नई 7-सीटर B-MPV 'Nissan Gravaite (ग्रेवाइट)' को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह मॉडल निसान की रीवाइटलाइज्ड प्रोडक्ट स्ट्रेटजी का पहला बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि कंपनी भारतीय बाजार में फिर से मजबूती से पैर जमाने के मूड में है। आइए जरा विस्तार से इस नई 7-सीटर के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को सिर्फ Rs.5.71 लाख में मिल रहा बेस मॉडल भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार निसान ग्रेवाइट को खास तौर पर भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों को समझते हुए डिजाइन किया गया है। बड़ी फैमिली, ज्यादा सामान और रोजमर्रा से लेकर लंबी यात्राओं तक, हर जरूरत को...